झमाझम खबरें

अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई, शासकीय भूमि से मशीनें-सामग्री जब्त”

अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई, शासकीय भूमि से मशीनें-सामग्री जब्त”

गौरेला पेंड्रा मरवाही, पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत अमरपुर के पतेराटोला में शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त मशीनें एवं सामग्रियो को जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर में शासकीय भूमि पर प्रभुदायल यादव द्वारा मदन चौधरी को शासन द्वारा प्रदत आवास को खरीद कर काबिज किया गया एवं इससे लगे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जाने लगा। प्रभु दयाल द्वारा शासकीय बिजली के खंभे को भी अपने मकान के अदंर ले लिया गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर के समक्ष शिकायत किया गया था। तहसीलदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी कर एक दिन पहले प्रभुदयाल को निर्माण कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद प्रभुदयाल एवं उसकी पत्नी शिवकुमारी द्वारा आज सुबह बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर लेंटर ढलाई का कार्य स्थगन आदेश का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से किया जा रहा था।
मौके में तहसीलदार, पटवारी कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्य रुकवा गया एवं लिफ्टिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, रेत, छड़ आदि सामग्री जप्त किया गया तथा प्रभुदयाल के विरुद्ध स्थगन आदेश के अवमानना के लिए दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!