
पसान/कोरबा :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रशिक्षण हेतु कोरबा जिले के पसान और पोड़ी उपरोड़ा का संयुक्त प्रारंभिक वर्ग पसान खंड के सरस्वती शिशु मंदिर पसान में किया गया दीक्षांत समारोह के वक्ता जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ईश्वर श्रीवास जी रहे उन्होंने कहा कि पसान क्षेत्र में अब सज्जन शक्ति संगठित हो रही है जिसके साथ अब ग्राम का विकास होने के अलावा भारत माता का भी गौरव बढ़ेगा पसान खंड के सोशल मीडिया प्रमुख सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ प्रजापति ने बताया कि 14 नवंबर से 17 नवंबर तक चलने वाले 4 दिवसीय वर्ग में 9 मंडलों से 37 स्वयंसेवक और 8 शिक्षक व व्यवस्था विभाग 10 स्वयंसेवक के साथ प्रारंभिक वर्ग का संचालन प्रारंभिक वर्ग एवं पसान खंड कार्यवाह राजकुमार पाण्डेय जी के देखरेख में हुआ है इस अवसर पर कोरबा जिला के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश चंद पटेल, पेंड्रा जिला शारिरिक शिक्षण प्रमुख अस्मत कुजूर जी मुख्य शिक्षक संदीप जयसवाल, वही बौद्धिक लेने के लिए जिला से श्याम सिंह राजपूत का आगमन हुआ, खंड मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश पोर्ते खंड पसान के व्यवस्था प्रमुख मुकेश साहू ओम जायसवाल, शारिरिक शिक्षण प्रमुख संतोष सूर्यवंशी, खंड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामेश्वर प्रसाद धनकर, खंड सेवा प्रमुख व जल्के मंडल प्रमुख रामाधार यादव पसान मंडल पालक अरविंद दुबे, पिपरिया मंडल पालक जितेंद्र शुक्ला,सेमरा मंडल पालक अशोक तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर पसान के प्राचार्य संतोष पटेल, पिपरिया बौद्धिक प्रमुख प्रकाश तिवारी पिपरिया सोशल मीडिया प्रमुख मनोज रजक, व व्यापारी संघ व पसान ग्रामवासी समस्त सज्जन बंधु ,आदि के सहयोग से, शारिरिक शिक्षण, बौद्धिक शिक्षण, समेत 9 कालांश माध्यम से सभी स्वयं सेवको को देश की एकता और अखंडता देशप्रेम के साथ जीवन जीने की कला को सिखाया गया , इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने प्रारंभिक वर्ग का अपना अनुभव साझा किया वही पसान जनशक्ति सज्जन व्यक्तियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा ही वर्ग का कार्यक्रम पसान में प्रत्येक वर्ष हो ,पसान खंड के कार्यवाह राजकुमार पाण्डेय ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त जिला कोरबा एवं पेंड्रा गौरेला मरवाही कार्यकारिणी, पसान खंड एवं पोड़ी उपरोड़ा खंड कार्यकारिणी,मंडल कार्यकारिणी विद्यालय प्राचार्य संतोष पटेल जी ग्रामवासी सज्जन शक्ति आदि सभी को धन्यवाद वा आभार देते हुए बधाई दी जिला संघ बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ईश्वर श्रीवास ने संदेश दिया – ग्राम के संगठन से ही भारत संगठित होगा, संघ कार्य सज्जन शक्ति को संगठित करने के लिए है जिससे समाज में शांति की स्थापना की जा सके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक वर्ग प्रशिक्षण में सहयोग के लिए के समस्त ग्राम वासियों एवं हिंदू धर्म रक्षण संगठन सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा





