झमाझम खबरें

भाजपा ने बदली जिला रणनीति, जीपीएम की कमान ऋतु चौरसिया के हाथों में

भाजपा संगठन ने प्रदेश के सभी जिलों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है।

इसी क्रम में जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (जीपीएम) का प्रभारी दायित्व कोरबा की तेज-तर्रार एवं सक्रिय नेत्री, भाजपा प्रदेश मंत्री ऋतु चौरसिया को सौंपा गया है। संगठन में उनकी लगातार सक्रियता और मजबूत पकड़ को देखते हुए काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें किसी बड़े दायित्व से नवाज़ा जा सकता है। हाल ही में SIR कार्य से उनके जीपीएम जिले के प्रवास के बाद यह कयास और तेज हो गए थे, जो अब नियुक्ति के साथ सच साबित हुए। जिले में नई प्रभारी की नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है तथा पार्टीजन इस निर्णय को संगठन के सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।ऋतु चौरसिया का संगठन में संघर्षपूर्ण और सक्रिय राजनीतिक सफर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मातृ शक्ति स्वयं सेविका संगठन में जिला संयोजक के रूप में उन्होंने राष्ट्रकार्य में अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व ABVP में सक्रिय रहते हुए छात्र राजनीति में भी उन्होंने अपनी मजबूत छाप छोड़ी।

नगरीय निकाय चुनाव में वे कोरबा महापौर पद की प्रत्याशी रही थीं, जहाँ उन्हें मात्र एक वोट से हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उनके विपक्षी प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र की फर्जीवाड़े संबंधी शिकायत का मामला कोर्ट में उनके पक्ष में गया है, जिससे चुनाव रद्द होने की संभावनाएँ भी प्रबल मानी जा रही हैं। लगातार संघर्ष और संगठनात्मक कार्यों के लिए पहचानी जाने वाली ऋतु चौरसिया से भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि वे जीपीएम जिले में अपने अनुभव, निर्णायक नीतियों और टीम भावना के साथ संगठन का व्यापक विस्तार करेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!