
कलेक्टर ने आयुष औषधालय, राशन कार्ड और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था पर जताई सख्ती
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,16 सितम्बर 2025।जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं पर गंभीरता से कार्य करने तथा आमजन से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों का नियमित, पारदर्शी और समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।
योजनाओं की समीक्षा और निर्देश___
कलेक्टर ने पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना और जन-धन खातों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई लापरवाही न हो। समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर लगाने, वहीं सभी विभागों को ई-केवाईसी, डीबीटी और आधार सीडिंग की प्रक्रिया समयसीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।
पीएम जनमन और राजस्व कार्य_____
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत सभी आवासों को 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए, वहीं अप्रारंभ आवासों का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी जनजातीय योजनाओं और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुँचना चाहिए।साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग को फौती, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, नक्शा बटांकन, अभिलेख त्रुटि सुधार और अतिक्रमण जैसे प्रकरणों का निपटारा नियमों के अनुरूप और समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।
शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य विभाग पर फोकस_
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों में आधार पंजीयन शिविर लगाए जाएँ और छात्रावासों में मच्छरदानी, पर्याप्त प्रकाश और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।स्वास्थ्य विभाग को जिले में संचालित 19 आयुष औषधालयों को समय पर खुलवाने और कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित जांच के निर्देश दिए गए।खाद्य विभाग को कहा गया कि राशन कार्ड से नाम जुड़वाने या कटवाने की प्रक्रिया में हितग्राहियों को अनावश्यक भटकाव और परेशानी न हो।
त्योहार और सुरक्षा व्यवस्था___
आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का पालन न करने पर डीजे की तत्काल जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान के नोडल अधिकारियों को मैदानी भ्रमण के दौरान पशुओं के टीकाकरण और किसानों से सॉयल हेल्थ कार्ड की स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निजी खाद-बीज दुकानों की नियमित जांच हो और अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
पीएमश्री स्कूल और मध्यान्ह भोजन___
कलेक्टर ने पीएमश्री स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्य की प्रगति, समग्र शिक्षा योजना, बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने और मध्यान्ह भोजन संचालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन का संचालन शत-प्रतिशत महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ही किया जाए।
सेवा पर्व और गांधी जयंती पर कार्यक्रम__
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चयनित 169 ग्रामों के आदि सेवा केंद्रों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आदि साथी कैडर वालंटियर्स की मदद से ट्रायबल विलेज विजन 2030 तैयार करने में सहयोग लिया जाएगा।2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री की पाती का पठन और आदि शपथ भी दिलाई जाएगी। इस अवसर पर पंचायत सचिव और पटवारी की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।साथ ही, सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए गए कि एग्रीस्टीक पोर्टल में किसानों का पंजीयन ग्राम पंचायतों में प्रदर्शित करें और डिजिटल क्राफ्ट सर्वे सूची का पठन अनिवार्य रूप से कराएँ।





