अंडा खाने वाले सावधान! रायपुर के बाजार में पहुंचा नकली अंडा, स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

फाइल फोटो:-
रायपुर(खबरो का राजा) : राजधानी रायपुर में इन दिनों एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के कई बाजारों में नकली अंडे मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। लोगों ने आरोप लगाया है कि ये अंडे दिखने में बिल्कुल असली जैसे हैं, लेकिन उबालने या तोड़ने पर इनमें से प्लास्टिक जैसी गंध और रबड़नुमा पदार्थ निकलता है। इससे अंडा उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार, पंडरी, देवेंद्र नगर, टिकरापारा और अमलीडीह जैसे इलाकों में कुछ दुकानों से ऐसे अंडे बेचे जाने की आशंका जताई गई है। लोगों ने बताया कि ये अंडे देखने में चमकदार और आकार में एक समान होते हैं। जब इन्हें पकाया गया तो सफेदी और जर्दी दोनों में असामान्य लचीलापन देखा गया, जो सामान्य अंडों में नहीं होता।खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि संदिग्ध अंडों के सैंपल इकट्ठा कर लैब टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। यदि नकली अंडे पाए जाते हैं, तो संबंधित सप्लायरों और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे नकली अंडों में प्लास्टिक और केमिकल की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। इससे किडनी, लिवर और पाचन तंत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है।फिलहाल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अंडा खरीदते समय सतर्क रहें, संदिग्ध अंडों की जानकारी तुरंत खाद्य विभाग या नजदीकी थाने में दें। यह घटना फिर से साबित करती है कि खाने-पीने की चीजों में मिलावटखोरी अब सीधे सेहत पर हमला बन चुकी है।





