झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीती

“दो छात्राओं के साथ प्रधान पाठक की घिनौनी हरकत, विभाग में हड़कंप, महिला शिक्षिका की चुप्पी ने बढ़ाई शर्मनाक स्थिति”

शिक्षा विभाग में शर्मनाक हरकत: प्रधान पाठक ने छात्राओं से किया दुराचार, महिला शिक्षिका पर भी कार्रवाई

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के सिमगा विकासखंड में शिक्षक-विद्यार्थी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कामता में पदस्थ प्रधान पाठक देवलाल साहू पर दो छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं इस घिनौनी हरकत की जानकारी होने के बावजूद स्कूल की महिला शिक्षिका हेमा देवांगन ने शिकायत दर्ज कराने के बजाय मामले को दबाने का प्रयास किया, जिसके चलते विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटनाक्रम ने मचाया हड़कंप_______

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान पाठक देवलाल साहू ने 30 अगस्त और 19 सितंबर को छात्राओं को बहाने से बुलाकर शोषण किया। 19 सितंबर को तो छात्रा को प्रमाणपत्र बनवाने का झांसा देकर वह एक मकान में ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िताओं ने साहस जुटाकर यह जानकारी महिला शिक्षिका को दी, लेकिन उन्होंने बच्चियों की पीड़ा को नजरअंदाज कर पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की।

जांच में हुआ खुलासा_______

मामले के उजागर होते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संजय गुहे ने प्राथमिक जांच की। जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया कि प्रधान पाठक की हरकत न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि आपराधिक कृत्य भी है। रिपोर्ट को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजय श्रीवास्तव को भेजा गया।

तत्काल निलंबन और FIR के निर्देश

जांच रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक ने शुक्रवार को ही आरोपी प्रधान पाठक देवलाल साहू और सहयोगी शिक्षिका हेमा देवांगन को निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही, आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस शर्मनाक घटना ने पूरे शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिस शिक्षक पर विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण देने और शिक्षा के संस्कार सिखाने की जिम्मेदारी होती है, वही विद्यार्थियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाएगा, यह सोचकर ग्रामीणों में आक्रोश और गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!