झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

पेंड्रा में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा — फॉर्म न मिलने और प्रवेश रोकने पर दावेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही : जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान कांग्रेस भवन पेंड्रा में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब कई दावेदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन फॉर्म नहीं दिए जा रहे और चुनाव स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।इस पर नाराज दावेदारों एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया। स्थिति बिगड़ते देख श्री सहाय ने तत्परता दिखाते हुए सभी पक्षों को शांत किया और निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।विवाद की सूचना मिलते ही विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक संगीता सिन्हा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक आहूजा मौके पर पहुंचे और पर्यवेक्षक के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य कराया।करीब आधे घंटे की समझाइश और चर्चा के बाद माहौल शांत हुआ और चुनाव प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई। कांग्रेस नेताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने की अपील की – जिला कांग्रेस कार्यालय, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही

Back to top button
error: Content is protected !!