
कोरबा जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक 02 पोडीकला से जनपद सदस्य पद प्रत्याशी युवा उम्मीदवार रमेश मरकाम की जनसम्पर्क तेज हो गया है बता दे गांव की सरकार चुनने ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है। पांपलेट, झंडा, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स स्पीकर, दीवार लेखन से घर की दीवारें
८ रंगीन हो चुकी है। जनपद क्षेत्र में चुनाव प्रचार गांव-गांव कर रहे हैं। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क में लगे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र में आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। प्रत्याशी के समर्थन में गांवों में रैली निकाली जा रही है। चुनाव के चलते मतदाताओं की पूछ परख भी बढ़ गई है।





