झमाझम खबरेंप्रदेशराजनीतीरायपुर

छत्तीसगढ़ में प्राचार्यों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू, DPI ने मांगी त्रुटिरहित जानकारी

छत्तीसगढ़ में प्राचार्यों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू, DPI ने मांगी त्रुटिरहित जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने टी संवर्ग प्राचार्यों के प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके साथ ही अब ई संवर्ग प्राचार्यों के प्रमोशन की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस संबंध में निदेशक, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों (JD) को पत्र भेजकर त्रुटिरहित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।डीपीआई ने अपने पत्र में कहा है कि आगामी दिनों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राचार्य पद पर पदोन्नत होने वाले व्याख्याता, व्याख्याता एलबी और प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक शाला) की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए संभागवार पात्र अधिकारियों की जानकारी एक सितंबर से चार सितंबर तक उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि इस बार पदोन्नत प्राचार्यों की पसंद और योग्यता के आधार पर विद्यालय आवंटन काउंसलिंग से किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित हो।

Back to top button
error: Content is protected !!