गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला शिक्षा अधिकारी ने डाईट पेंड्रा मे ली संयुक्त बैठक।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार 26 सितम्बर 2025 को डाईट पेंड्रा में प्राचार्यों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी।
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा की गई। इनमें सुखद योजना अंतर्गत सेफ्टी बेस्ड सीटिंग व्यवस्था, सत्र 2022-23 से 2025-26 तक की बालवर निधि की स्थिति, विद्यालयों में 40 प्रतिशत अंशदान राशि का उपयोग, ओ.वाई.एम.एस.एस. पंजीकरण, विद्यालयों का चार्टर निर्माण एवं छात्राओं की जानकारी, तथा जिला स्तरीय पंजीकरण से संबंधित बिंदु प्रमुख रहे।
बैठक का संचालन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सहयोग से किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यवाही से ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे मांगी गई जानकारी समय पर प्रस्तुत करें और विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।





