झमाझम खबरें

जनसमस्या निवारण शिविर में 130 आवेदन प्राप्त, 26 आवेदन का स्थल पर निराकरण

 

जनसमस्या निवारण शिविर में 130 आवेदन प्राप्त,
26 आवेदन का स्थल पर निराकरण

कलेक्टर ने आम लोगों से रूबरू होकर जानी समस्या
लाभार्थियों ने दिया मुख्यमंत्री और कलेक्टर को धन्यवाद,,,,

सौरभ साहू/कोरिया जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण का यह तीसरा शिविर है। इसके पहले पटना एवं भैंसवार में शिविर का आयोजन किया जा चुका है। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या जिला कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने षिविर स्थल पर पहुंचकर आम लोगों से मुलाकात की, ग्रामीणों से समस्याओं, मांगों और जरूरतों के बारे में चर्चा भी की। षिविर स्थल में लगे स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें तथा इन योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में अवष्य बताएं। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि षिविर का उद्देष्य यही है कि आम लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करना, उन्हें सही जानकारी से अवगत कराना, पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना, आवेदक के आवेदनों पर सहानुभूतिकपूर्वक विचार करते हुए निराकरण की दिषा में आगे बढ़ना है। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत हों और उन योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करें।। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी, गोदभराई रस्म तथा अन्नप्राषन कार्यक्रम में शामिल हुए और षिषुओं को खीर भी खिलाए। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती एवं षिषुवती महिलाओं से कहा कि सेहत का विषेष ध्यान रखें। भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें, क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहियकाओं को महिलाओं एवं बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार देने के निर्देष भी दिए।। ग्राम छिंदिया से पहुंचे बुजुर्ग श्री हरप्रसाद एवं मोहन लाल से कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मुलाकात कर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवेदन पर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जो भी समस्या, शिकायत व मांग हो, उस सम्बन्ध में आवेदन देकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है उसकी जांच की जाएगी व शीघ्र समाधान की जाएगी।। जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने कहा कि षिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करें और योजनाओं का लाभ लें। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण कर सकें। शिविर में सरस्वती सायकल योजना के तहत दस छात्राओं को सायकल, आठ दिव्यांगों को ट्रायसायकल, छड़ी, बैषाखी, मुख्यमंत्रंी नोनी सषक्तीकरण सहायता योजना के तहत दो हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 600 से अधिक पौधे वितरण किया गया और स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जनपद पंचायत, बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्जेण्डर पन्ना ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में 117 लोगों ने पंजीयन कराया, जिसमें आयुष्मान कार्ड हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुए, 47 सिकलसेल जांच कराए गए तथा मधुमेह व बीपी के मरीजों को जांच उपरांत दवाई दिए गए। इसके अलावा श्रम कार्ड बनाने हेतु 40 आवेदन प्राप्त हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आठ, खाद्य विभाग को छह, विद्युत विभाग को 12, राजस्व से संबंधित 46 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस तरह 130 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 26 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। ट्रायसायकल प्राप्त होने पर अशोक कुमार एवं श्रीमती रतनी बाई ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर का आभार व्यक्त की।
शिविर में बैकुण्ठपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ख़ुसरो, जनपद सदस्य श्री रामचंद्र राजवाड़े, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!