गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

ग्राम जाटादेवरी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संविधान दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्राम जाटादेवरी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संविधान दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पामगढ़ पूर्व विधायक माननीय दूजराम बौद्ध जी के अध्यक्षता में और बहुजन समाज पार्टी गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी ,सदस्य व सभी ग्राम वासियों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुवा जिसमें उपस्थित हुए,,,,

जिलाध्यक्ष बीएसपी जीपीएम माया देवी चौधरी,

जिला प्रभारी बीएसपी जीपीएम चेतराम सुमेर

जिला प्रभारी बीएसपी जीपीएम विजय चौधरी

जिला उपाध्यक्ष बीएसपी जीपीएम रतन भारतीय

जिला महासचिव बीएसपी जीपीएम एच डी चंद्रा

जिला सचिव बीएसपी जीपीएम गणेश लहरे

जिला कार्यकारिणी सदस्य बीएसपी जीपीएम

हेतराम रैदास,नत्थू सुमेर उपस्थित रहे,

माननीय पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध जी ने सरकार और शासन प्रशासन से निम्नलिखित मांग की है,

1- असामाजिक तत्वों के द्वारा बाहुबल से जाता देवरी के आदिवासी समाज के 35 एकड़ जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है,,,

2- प्रशासन किसान भाइयों का सुन नहीं रहा है।

3- बार बार 112 को भेज कर ग्रामीणों को थाना में बिठाए रहते हैं,जबकि किसानों के पास इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री जी के शासन काल का पट्टा है,

5- मरवाही विधान सभा क्षेत्र में पांचवी अनुसूची लागू हो,

6- इस क्षेत्र में आदिवासियों का जमीन सामान्य वर्ग के खरीद न सके केवल आदिवासी का जमीन आदिवासी ही खरीद सकते हैं,

7- पांचवी अनुसूची वाले क्षेत्र में ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना कारखाना या फैक्ट्री नही लगाया जा सकता है

8- नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थानीय लोगो का पुलिस विभाग में भर्ती किया जाय,

9- त्रिस्तरीय चुनाव में जिला,जनपद,सरपंच पद में अनुसूचित जाति की भी भागीदारी सुनिश्चित हो,

10- आधार कार्ड को आसानी से बनाया जाए जिससे किसानों को धान बेचने मे परेशानी न हो,

11- सड़क नही बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रहा है,

12- बसंत पुर से छतौना मार्ग जर्जर है,

13- बसंत पुर से मनेंद्रगढ मार्ग जर्जर है

14- क्षेत्र का ग्रामीण सड़क भी जर्जर है

15- अनुसूचित जाति के लोग प्रताड़ित हैं पुलिस विभाग उनका सुन नहीं रहा है

16- पांचवी अनुसूची अनुच्छेद 244 अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के प्रशासन और नियंत्रण के बारे मे उपबंध।

सुनील पैकरा विधान सभा अध्यक्ष विधान सभा महासचिव सिद्धांत चौधरी विधान सभा सचिव चंदा बाई विधान सभा कोषाध्यक्ष विजेंद्र पैकरा

Back to top button
error: Content is protected !!