झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही : थर्ड नेशनल चैंपियनशिप 50 बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम ओड़िशा रवाना

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- फिफ्टी बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित फिफ्टी बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिएछत्तीसगढ़ की टीम तीन दिवस के कैंप के बाद आज भुनेश्वर ओड़िशा के लिए रवाना हुई कैंप मे सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारी कराई इस टीम प्रतियोगिता 11से 14 जुलाई तक सी वी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी भुनेश्वर ओड़िशा मे आयोजित होगी जिसमे देश भर से 16 राज्य हिस्सा लेंगे लेदर बॉल से खेले जाने इस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ पहली बार हिस्सा ले रही है जबकि यह 50 बॉल क्रिकेट का तीसरा बड़ा आयोजन है टीम मे कप्तान ओम राठौर उप कप्तान सिद्धार्थ कौशिक एश्वर्य प्रतम सिँह, सूर्यश शुक्ला, अंतरिक्ष जायसवाल, अक्षत गौतम, वीरेंद्र सरोते, धीरेन्द्र सिंह, नमन राठौर, साहिल श्रीवास् ,देवेंद्र भानु, प्रवीण टांडिया, हर्ष साहू, अंकित सिंह चयनित हुए है जबकि टीम के साथ कोच विक्रांत सिंह शामिल होंगे कैंप मे टीम ने बेहतर तैयरी की है और इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रदर्शन की उम्मीद है छत्तीसगढ़ 50 बॉल संघ ने टीम को शुभकामनायें दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है

Back to top button
error: Content is protected !!