झमाझम खबरेंगैजेट्सट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

‘भ्रष्टाचार’ की पोल खोलता ग्राम पंचायत झगड़ाखण्ड का स्टॉपडेम निर्माण तत्कालीन उपसरपंच और विभाग की मिलीभगत के लगे आरोप… उपसरपंच को पद जाने का डर।

Gaorela pendra marwahi News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला पेंड्रा मरवाही (Surajpur) ज़िले में लाखों के स्टॉप डेम निर्माण को लेकर भ्रष्टाचारी का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत झगड़ाखण्ड जनपद पंचायत गौरेला जिला मुख्यालय से करीब 6  किलोमीटर की दूरी पर एक स्टॉप डेम का निर्माण कराया जा रहा है. लाखों की लागत से बनाए जा रहे इस स्टॉपडेम पर निर्माण से पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं. और आचार सहिता प्रभाव शील है जो तत्कालीन उप सरपंच की पद छीन न जाए डर से तत्काल कार्य को कराया जा रहा है। स्टॉपडेम निर्माण कार्य की विपक्ष के लोग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला से लिखित शिकायत किये है खबर के मुताबिक, आसपास के लोगों ने इस स्टॉपडेम को लेकर नारजगी ज़ाहिर की है. लोगों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता तय मानकों के मुताबिक नहीं हैं. जिसके चलते ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत साफ तौर पर झलक रही हैं।

लापरवाही और भ्रष्टाचार के घेरे में पुल’ 

दरअसल, यह स्टॉपडेम ग्राम पंचायत झगराखण्ड में बनवाया जा रहा है. इस स्टॉपडेम के निर्माण से पहले कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. खबर है कि निर्माण के लिए दी गई राशि का बंदरबांट भी हो रहा है. हकीकत में स्टॉपडेम उस आधार पर नहीं बनाया जा रहा है. मामले को लेकर लिखित शिकायत और गांव के तत्कालीन उपसरपंच पर गंभीर आरोप शिकायत मे बात कही है.

Back to top button
error: Content is protected !!