झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

ग्राम पंचायत मझवानी में राऊत बाजार का भव्य आयोजन, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर। कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत मझवानी राऊत बाजार में इस वर्ष भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन ग्राम की पारंपरिक विरासत, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से रखा गया था। “कार्यक्रम की रिपोर्ट जीशान अंसारी द्वारा प्रस्तुत की गई”। आयोजन में ग्राम पंचायत मझवानी के सरपंच प्रकाश सिंह पैकरा, उपसरपंच मनहरण सिंह यादव तथा सचिव संतोष गिरी गोस्वामी की विशेष उपस्थिति रही। इनके नेतृत्व में पूरे आयोजन को अनुशासन, सहयोग और सौहार्द के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की तैयारियों में पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे आयोजन और अधिक प्रभावशाली बन सका। इस अवसर पर आसपास के अनेक ग्रामीण भी शामिल हुए, जिनमें रामकुमार देवान, छेदन ठेठवार, तुलाराम यादव, मंगल सिंह यादव, पुरुषोत्तम यादव, श्यामकुमार यादव, बलराम यादव,(श्री श्याम डिजिटल कोनचरा) भालेराम यादव, गोवर्धन यादव, रामसहाय यादव, दाऊराम यादव, राजूराम यादव और गोकुल धाम जरगा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही गाँव के युवा और बुजुर्गों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इसके अलावा कार्यक्रम के संचालन में सभी का सहयोग रहा। राऊत समाज के पारंपरिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामाजिक मेलजोल ने आयोजन को विशेष बना दिया। लोगों ने एक-दूसरे के साथ संवाद स्थापित करते हुए ग्राम की एकता एवं समरसता का संदेश दिया। आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की अपेक्षा जताई।

Back to top button
error: Content is protected !!