झमाझम खबरें

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए, जुलाई माह की,कैसे करें कृषि कार्य,….. और बढ़ाएं अधिक आमदनी

 

रायपुर/खबरों का राजा...छत्तीसगढ़ के सभी किसान भाइयों को जुलाई माह के प्रमुख कृषि कार्य के लिए हमारे खबरों का राजा चैनल के माध्यम से बताया जा रहा है कि नए फल वृक्षों को लगाने का कार्य प्रारंभ करें और धान की रोपाई कतार में करें इससे कृषि क्रियाओं को करने में सहायता होती है तथा बौद्ध संख्या पर्याप्त रहती है रूपा धान में निंदा नशा के अंकुरण पूर्व पाईरेजोसाल्फ्यूरान या अक्जाडार्जील या अनिलो फास या ब्यूटाक्लोर या पेंडीमेथेलीन का छिड़काव करें।

कैसे करें, छिड़काव……बचाये खरपतवार से

खरपतवार नाशी दवा का छिड़काव प्लेट फैन नोज द्वारा करें कतार बौनी धान में बुवाई के दिन के अंदर अंकुरण पूर्व प्रस्तावित निंदा नाशक का छिड़काव करें शीघ्र एवं मध्यम अवधि की धान किस मो की कतार बोनी करें जिसमें बियाशी की आवश्यकता नहीं होती एवं धान 10 से 15 दिन पहले पक जाता है।

केले के पौधे की रोपाई का कार्य आरंभ करें।

सब्जियों के तैयार पौधों का रोपण करें।

सेवंती के नए सरकार से कटिंग कर पौध तैयार करें गेंदा के पौधे तैयार करें। सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण हेतु अंकुरण पूर्व या पेडी मिथाइलिन या मैंट्रीबुजीन का छिड़काव अनुशंशित मात्रा में करें।
गन्ने की नई फसल में आवश्यकता अनुसार निराई गुड़ाई एवं मिट्टी चढ़ावे उकठा ग्रशित कृषि क्षेत्र में अरहर के साथ ज्वार की मिलवा खेती करने से अरहर में उकठा(विल्ट) रोग कम लगता है।

बुवाई के पूर्व बी को फफूंद नाशक दवा से उपचारित करें तत्पश्चात जैव उर्वरक पी.एस.बी., राइजोबियम, एजेटोबेक्टर से उपचारित करें।

नर्सरी तैयार होने के उपरांत टमाटर, मिर्च,बैगन, फूलगोभी, की रोपाई करें। अदरक हल्दी भिंडी एवं बरबटी की निराई गुड़ाई एवं पानी ना गिरने पर सिंचाई की समुचित व्यवस्था करें।
पशुओं को बारिश का जमा गंदा पानी नहीं पीने दे, पशुपालक नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें, पशुओं को गीले एवं पानी भरे स्थानों पर ना चराए।

Back to top button
error: Content is protected !!