गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

पसान वन परिक्षेत्र के आवासीय परिसर की बेशकीमती पेड़ की अवैध कटाई, वन विभाग के अधिकारियों के भी शामिल होने के आरोप, क्या होगा एक्शन…?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन परिक्षेत्र पसान में भी वन अधिकार पट्टा के लालच में पसान वन परिक्षेत्र पसान के आवासीय परिसर मे स्थित वर्षों पुरानी विशाल हरे भरे बेशकीमती पेड़ की अंधाधुध कटाई कर दिए सूत्रों द्वारा पता चला की पसान बस स्टैंड स्थित आवासीय परिसर की बाउंड्री तोड़कर 15 फिट जमीन मे कब्ज़ा कर मकान निर्माण करा जा रहा है जिस पर आवेदक द्वारा कटघोरा वन वनमंडल अधिकारी से लिखित शिकायत भी किया गया था जिस पर वन परिक्षेत्र पसान रेंजर रामनिवास दहायत व ड्यूटी रेंजर मानिकपुरी के द्वारा जाँच मे हेर फेर कर दिया गया जिसे भू-माफिया पर कार्यवाही न होने से हौसले बुलंद होते जा रहें है। कार्यवाही न होने के आभाव मे आज बेशकीमती विशाल पेंड़ की कटाई कर दिया गया जिसमे हो सकता है पसान वन परिक्षेत्र अधिकारी और ड्यूटी रेंजर मानिकपुरी की मिलीभगत जब बस स्टैंड की पेंड़ पौधे सुरक्षित नहीं तो जंगल का क्या हाल होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले के गांव में लगातार पेड़ो की अवैध कटाई कर रहे हैं. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बाकायदा पेंड़ की कटाई के बाद टहनियों को जलाने के फिराक मे जुट गए है।

 वन मण्डल कटघोरा में लिखित शिकायत की जांच के संबंध में पत्रकार के द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी पसान रामनिवास दहायत से जानकारी लेने पर राजस्व अधिकारी की हवाला देते हुए पत्रकार को ही फर्जी शिकायत में फ़साने के दिए धमकी जो खुद एक भू माफिया को संरक्षण देकर बैठे हुए हैं और बेस कीमती हरे भरे विशाल पेड़ और आवासीय परिसर की नारंगी भूमि कब्जा करवा रहे हैं और शिकायत की जांच से बचने के लिए पत्रकार को ही झूठी शिकायत में फसाने के लिए धमकी।

Back to top button
error: Content is protected !!