झमाझम खबरें

अवैध संबंध बना मौत की वजह – पति ने पत्नी के प्रेमी की टांगी से कर दी हत्या

अवैध संबंध बना मौत की वजह – पति ने पत्नी के प्रेमी की टांगी से कर दी हत्या

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में हुए अंधे हत्याकांड को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेम प्रसंग के चलते पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है।

घटना का विवरण:

दिनांक 6 जून 2025 को थाना गौरेला में सूचना प्राप्त हुई थी कि कठौतिया गांव के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की पहचान चिल्ला साय एक्का (निवासी कठौतिया) के रूप में की। मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी निर्मम हत्या की गई है।

फॉरेंसिक जांच व साक्ष्य संकलन:

थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के पर्यवेक्षण में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य संकलित किए गए।

हत्या का कारण – अवैध संबंध:

जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक चिल्ला साय के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। घटना की रात आरोपी बुधराम सिंह ने अपनी पत्नी को मृतक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। गुस्से में आकर बुधराम ने पास रखी टांगी की बेंट से चिल्ला साय पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से पास के खेत में फेंक दिया गया।

गिरफ्तारी और कार्रवाई:

पुलिस टीम की गहन पूछताछ, तकनीकी साक्ष्यों और फॉरेंसिक सहयोग से आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई है।

टीम की सराहनीय भूमिका:

इस गंभीर हत्याकांड के त्वरित खुलासे में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के साथ साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते और कौशलेंद्र बघेल की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!