गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

प्यार में सारी हदें पार! प्रेमिका के पति के साथ करने गया था कुछ ऐसा, फिर प्रेमी की भी गई जान, सब है हैरान।

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमिका के पति की हत्या करने गए प्रेमी की खुद भी झील में डूबकर मौत हो गई. अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके प्रेमी ने मिलकर यह साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 फरवरी को बरशी तालुका के महागांव की है. यहां दो लोगों की झील में डूबने से मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान गणेश अनिल सपट और शंकर उत्तम पतडे के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि गणेश सपट का शंकर पतडे की पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था, लेकिन शंकर पतडे इस रिश्ते में बाधा बन रहा था. इस कारण प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर शंकर पतडे को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 18 फरवरी की रात गणेश सपट ने शंकर पतडे को शराब पीने और रात का खाना खाने के बहाने बाहर बुलाया. दोनों साथ में महागांव की झील के पास पहुंचे, जहां शराब के नशे में दोनों ने झील के पुल पर डांस करना शुरू किया. इसी दौरान गणेश सपट ने शंकर पतडे को झील में धक्का दे दिया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह खुद भी झील में गिर गया. झील गहरी होने और नशे की हालत में होने की वजह से दोनों झील से बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने रूपाली पतडे से पूछताछ की, जिसमें साजिश का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी मृतक गणेश सपट के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच पंगरी पुलिस कर रही है. सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत कुमार कटकर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button
error: Content is protected !!