रायपुरझमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीती

करोड़ों की राशि पर गड़बड़ी, गणवेश वितरण में भी अनियमितता – जांच के आदेश______

करोड़ों की राशि पर गड़बड़ी, गणवेश वितरण में भी अनियमितता – जांच के आदेश

कोरबा। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के तत्कालीन शिक्षा अधिकारी ए.के. चन्द्राकर पर शासन की राशि के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने विशेष अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की है तथा उच्च अधिकारियों को विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

लाखों-करोड़ों की राशि बिना नियम पालन के संचालित_____

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014-15 में पदस्थ रहने के दौरान ए.के. चन्द्राकर ने शिक्षक पंचायत संवर्ग के संयुक्त खाते से शासन द्वारा स्वीकृत ₹1.25 लाख, ₹2.48 करोड़ तथा ₹7.37 करोड़ की राशि का भुगतान बिना संयुक्त हस्ताक्षर के किया। यह प्रक्रिया वित्तीय नियमों और शासन के आदेशों के विपरीत थी, जिससे अनियमितता की स्थिति उत्पन्न हुई।

गणवेश वितरण योजना में गड़बड़ी__

इसी अवधि में गणवेश वितरण योजना के तहत प्राप्त 1,23,064.7 मीटर कपड़े में से केवल 94,940 मीटर का ही उपयोग किया गया। शेष कपड़े के उपयोग या सुरक्षित रखरखाव का कोई ठोस कारण अधिकारी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। मामले को गंभीर मानते हुए इसे भी अनियमितता की श्रेणी में लिया गया है

अभियोजन पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि अधिकारी ने शासन के निर्देशों की अवहेलना की तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धारा 3 का उल्लंघन किया।

जिला मिशन संचालक ने दिए जांच आदेश

राजीव गांधी शिक्षा मिशन, कोरबा के जिला मिशन संचालक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि राशि संचालन, खातों की स्थिति तथा गणवेश वितरण से जुड़ी पूरी कार्यवाही की विस्तृत जांच की जाए और प्रतिवेदन जल्द प्रस्तुत किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण से संबंधित प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!