झमाझम खबरें

जोगीसार गाँव में सियार का हमला – आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल, दहशत का माहौल

जोगीसार गाँव में सियार का हमला – आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल, दहशत का माहौल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के जोगीसार गाँव में बीती रात भय और अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक जंगली सियार अचानक गाँव की रिहायशी बस्ती में घुस आया। देखते ही देखते उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। महज कुछ ही देर में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण – जिनमें पुरुष, महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं – उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि रात गहराने के बाद लोग अपने-अपने घरों में थे। तभी सियार बस्ती की गलियों में घुस आया और अचानक सामने आने वाले लोगों को नोचने और काटने लगा। इस बीच गाँव के एक युवक पर भी सियार ने उस समय हमला किया जब वह अपने घर के अंदर सो रहा था।

हमले में घायल सभी ग्रामीणों को निजी साधनों से तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती रखा गया है।

ग्रामीणों का मानना है कि यह सियार पागल हो गया है, तभी लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो ऐसी घटनाएँ दोबारा भी हो सकती हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक सियार जंगल की ओर भाग चुका था। फिलहाल गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग रात के समय घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!