जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही धूमधाम से बेलगहना मे मनाया गया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही धूमधाम से बेलगहना मे मनाया गया।
बेलगहना। मुस्लिम समाज के प्रमुख पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी की रौनक इस वर्ष बेलगहना में देखने को मिली। इस्लामी कैलेंडर के रबी-उल-अव्वल महीने की 12 वें दिन को मनाया जाने वाला यह पर्व पैगम्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के रूप में जाना जाता है।बताया गया की 571 ई को सऊदी अरब मे मक्का शहर मे उनका जन्म हुआ था बता दे की मुहम्मद साहब का पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम ने हि इस्लाम धर्म को मजबूती के साथ पूरी दुनिया मे कायम किया है।

कार्यक्रम की सुरुवात सुबह मस्जिद से विशाल बाइक रैली निकाली गई,इसके साथ कार्यक्रम की सुरुवात किये जो बेलवा टिकरा, डिपरा पारा, दालसागर, कंचनपुर बरर होते हुए पुनः बेलगहना मस्जिद तक पहुँची। इसके बाद नाते-ए-मुस्तफा पढ़ते हुए पैदल जुलूस निकाला गया, जो बाज़ार चौक से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुज़रा। इस दौरान जगह-जगह राहगीरों को मिठाई बांटी गई और गंगा-जमनी तहज़ीब की मिसाल पेश की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंजुमन रजाऐ मुस्तफा कमेटी बेलगहना के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
मेम्बर हाफिज मोनऊवर आलम जनाब सदर साहब इलियास अंसारी जनाब शेख ईलाहि जनाब लतीफ खान बसीर खान मोहम्मद हुसैन अंसारी मोहम्मद नासिर अंसारी मोहम्मद कदिर अंसारी मोहम्मद जमील अंसारी मोहम्मद अमिन अंसारी मोहम्मद सुलेमान खान मोहम्मद अनवर अंसारी मोहम्मद सफर अंसारी मोहम्मद रसीद अंसारी मोहम्मद सतार अंसारी मोहम्मद ताहिर अंसारी मोहम्मद यासीन अंसारी मोहम्मद आबिद अंसारी मोहम्मद इदरिस अंसारी मोहम्मद अब्दुल सत्तार खान शेख अजीज खान बरर मोहम्मद सलीम खान मोहम्मद अहमद खान मोहम्मद हकीम खान मोहम्मद साहिद अंसारी आमिर खान सोयब सुल्तान शाहिद सरफराज अबरार इरफान सहिद आरिफ समीम सलीम नवैद जानू आसिफ फिरोज कलीम सदाब मूसतकिम मोसीन इजहार आलिम आदिल आकिल शैफ इमरान इबरान हाफिज मोहम्मद रिजवान अंसारी
जुलूस में शामिल युवाओं ने नबी-ए-पाक की शिक्षाओं पर अमल करने और अमन-ओ-शांति का पैगाम फैलाने का संकल्प लिया।





