रायपुरझमाझम खबरेंदुनियाप्रदेशराजनीती

खोडरी परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव निलंबित, ग्रीन क्रेडिट योजना में घोर लापरवाही उजागर

खोडरी परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव निलंबित, ग्रीन क्रेडिट योजना में घोर लापरवाही उजागर

बिलासपुर:-मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान और ग्राम ग्रीन क्रेडिट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना में गंभीर लापरवाही और मनमानी उजागर होने के बाद मरवाही वनमंडल पेण्ड्रारोड के खोडरी परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। यह कड़ी कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर वृृत, प्रभात मिश्रा (भा.वि.से.) ने सोमवार को जारी आदेश में की।

जांच में उजागर हुई बड़ी गड़बड़ी_____

24 अगस्त 2025 को ग्राम ग्रीन क्रेडिट योजना अंतर्गत खोडरी परिक्षेत्र में 2210 पौधे लगाने का लक्ष्य तय था। परंतु निरीक्षण में पाया गया कि –रोपण क्षेत्र में पौधों का मानक अनुसार दूरी पर रोपण नहीं किया गया।_2 इंच से 1 फीट ऊँचाई तक के पौधे ही लगाए गए। योजना की गंभीरता और शासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए कार्य आधा-अधूरा और मनमाने ढंग से किया गया।इससे साफ है कि न तो जिम्मेदारी का निर्वहन हुआ और न ही किसी प्रकार का प्रशासनिक भय दिखाई दिया। अधिकारी द्वारा की गई इस लापरवाही ने न केवल योजना की साख को ठेस पहुँचाई बल्कि विभागीय अनुशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

वनमंडलाधिकारी मरवाही की रिपोर्ट के आधार पर छ.ग. सिविल सेवा (आचरण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई। आदेश में मनीष श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व, लोरमी से संबद्ध किया गया है।

प्रभार सौंपा गया दूसरे अधिकारी को
निलंबन के बाद खोडरी परिक्षेत्र का प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेण्ड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है। साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

सीसीएफ का सख्त संदेश____&

मुख्य वनसंरक्षक प्रभात मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण जैसी योजनाओं में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी एक कड़ा संदेश है कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में उदासीनता, मनमानी या जिम्मेदारी से बचने की प्रवृत्ति बख्शी नहीं जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!