
कोरबा जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 34 फर्जी पट्टे रद्द, शासन भूमि को वापस दर्ज किया गया
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा विकासखंड के ग्राम करमंदी और करतला विकासखंड के ग्राम जोगीपाली में अवैधानिक व कूटरचित रूप से बनाए गए कुल 34 फर्जी वनाधिकार पट्टों को निरस्त कर दिया है। साथ ही, इन भूमियों को पूर्ववत छत्तीसगढ़ शासन मद में दर्ज करने एवं राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।
जांच में पाया गया कि ग्राम करमंदी में 29 तथा ग्राम जोगीपाली में 5 फर्जी वनाधिकार पट्टे तैयार किए गए थे। यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर जनचौपाल के दौरान प्रारंभ हुई, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कुछ व्यक्तियों ने अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टे जारी कर लिए हैं।
कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कोरबा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। जांच प्रतिवेदन में आरोप सही पाए जाने पर इन सभी फर्जी पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई की गई।जिला प्रशासन ने फर्जी वनाधिकार पत्रों को ऑनलाइन अभिलेखों से हटाने, जब्ती की कार्रवाई करने तथा भूमि को ‘बड़े झाड़ के जंगल मद’ के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में पुनः दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
करमंदी के 29 फर्जी पट्टे निरस्त
ग्राम करमंदी में निरस्त किए गए 29 पट्टाधारियों में कमल साय/प्रेमसाय, पुनिया बाई/रामनाथ, रामनाथ/सोनसाय, देवनाद/रामप्रसाद, जानकी बाई/आनंदराम, राजपत/रामाधार, धनेश/राजपत, राजेश/राजपत, गीता/राजपत, रमेश कुमार/बंशीलाल, अमर सिंह/प्रेमसाय, गोविंदा/अमर सिंह, सुरेन्द्र कुमार/रामसाय, शेरसिंह/रामसाय, तेरस बाई/गणेशराम, बसंती बाई/घसिया, कमल लोचन/अमर सिंह, संतोषी बाई/रनसाय, गुलाबचंद/घासीराम, महेत्तर राम/उदेराम, कमलाबाई/बुधवार सिंह, पितर बाई, मोहन कुमार/धरमूराम, चंद्रेश कुमार/राजपत, संतसिंह/बुधवार सिंह, राधाबाई, सोनिया बाई और लक्ष्मण प्रसाद/बाबूलाल शामिल हैं।
जोगीपाली में 5 फर्जी पट्टे रद्द
ग्राम जोगीपाली में भी फर्जी वनाधिकार पट्टा मामले की जांच में तेजराम सहित अन्य ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। तहसीलदार करतला के प्रतिवेदन के आधार पर सूर्यकांति पति ओमप्रकाश (2.0230 हे.), इस्माईल पिता बड़कू खां (1.0320 हे.), दिलासो बाई पति श्यामलाल (2.0230 हे.), कमला बाई पति शंकरदास (3.0480 हे.) एवं भारत भूषण बैरागी पिता लोकनाथ बैरागी (2.0230 हे.) के फर्जी पट्टों को निरस्त किया गया है।
दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि यह कार्रवाई शासन की भूमि की सुरक्षा और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।





