कोरबा : ग्राम पंचायत खोड़री “प”15 वें वित्त योजना की राशि में बड़ा गबन, सरपंच-सचिव पर गंभीर आरोप,

कोरबा : कोरबा जिले के ग्राम पंचायत खोड़री (प.) में 15वें वित्त योजना के तहत आवंटित लाखों रुपये का तत्कालीन सरपंच और सचिव द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है। इस वित्तीय अनियमितता के खिलाफ ग्राम पंचायत के कई ग्रामीणों और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर को मामले की निष्पक्ष जाँच करने के लिए ज्ञापन सौंपने की बात कह रहे है, जिसमें उन्होंने कहा की पंचायत मे आय-व्यय की विस्तृत जांच की मांग की मांग करेंगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव ने सरपंच पति और तत्कालीन उपसरपंच से मिल कर सुनियोजित तरीके से कई कार्यों मे फर्जी बिल और दस्तावेजों के जरिये वित्तीय राशि का गबन किया है। उन्होंने सरकार से वर्ष 2021 से 2024 तक ग्राम पंचायत को आवंटित की गई राशि और कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की है, ताकि भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।





