गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

कोरबा पसान : ग्राम पंचायत पसान वार्ड नं. 5 प्रचण्ड मतों से गीता बिस्वास हुई विजयी दूसरी बार वार्ड 5 का कमान।  

कोरबा पसान — कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ हैं, ग्राम पंचायत पसान के वार्ड क्रमांक 05 में लगातार पिछले 5 साल से काबिज थे और अभी वर्तमान में महिला सीट होने से नवनिर्वाचित प्रत्याशी गीता बिस्वास जो सुदीप बिस्वास की माता जी है जो लगातार वार्ड में विकास और सामाजिक कार्य में अपना योगदान दें रहें है। गीता बिस्वास व सुदीप बिस्वास लगातार 2 बार पंच चुनाव में जीत दर्ज की। सुदीप बिस्वास ने कहा की दूसरी बार माता जी गीता बिस्वास पंच बानी जो हमारे अच्छे गांव में कराए गए विकास कार्य ही उनकी जीत का अहम कारण है। और लोगों की सुख दुख में शामिल होना मेरी जीत है और वार्ड वासियों की जीत हैं पंच बनाने के बाद वार्ड वासियो ने प्रचण्ड मतों से विजयी होने पर आभार व शुभकामनायें दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!