राजनीती
ग्राम पंचायत दारसागर से महिला सरपंच प्रत्याशी आनंद कुंवर राजकुमार पोर्ते ने ग्रामीण एकता से जीत हासिल किया
ग्राम पंचायत दारसागर से महिला सरपंच प्रत्याशी आनंद कुंवर राजकुमार पोर्ते ने ग्रामीण एकता से जीत हासिल किया
गणपत मरावी की खास रिपोर्ट
कोटा। बेलगहना के ग्राम पंचायत दारसागर के मिलनसार सरपंच पद महिला प्रत्याशी आनंद कुंवर राजकुमार पोर्ते ने ग्रामीण एकता से जीत दर्ज की है संघर्ष पूर्ण ग्रामिणो मुलाकात करने पहुंचे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सरपंच की सीट पर कब्जा किया है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दारसागर में जोरदार और रोचक मुकाबला हुआ।
महिला प्रत्याशी आनंद कुंवर राजकुमार ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सरपंच पद के कुर्सी पर कब्जा जमाया है। ग्राम पंचायत दारसागर में सरपंच चुनाव काफी संघर्ष में हो चुका था आनंद कुंवर राजकुमार को गांव के मतदाताओं ने एक बार मौका दिया है। उनके प्रति आभार और आशीर्वाद दिया





