झमाझम खबरेंगैजेट्सट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 07 से कुमारी बाई विजय नायक ने उम्मीदवार की “ठोकी ताल” क्षेत्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्प

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 07 से कुमारी बाई विजय नायक ने उम्मीदवार की “ठोकी ताल” क्षेत्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्पकोरबा। ख़बरों का राजा : जिले के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा अभी बाक़ी है। लेकिन चुनावी माहौल गरमानें लगा है। कोरबा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से जिला पंचायत प्रत्याशी कुमारी बाई विजय नायक ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकी है। तो वही क़ई पूर्व जनप्रतिनिधि अपने विकास कार्यों के आधार पर जनता से समर्थन मांग रहें है। वही एक तरफ नई चेहरा कुमारी बाई विजय नायक ने जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 07 से जिला पंचायत सदस्य हेतु पुरे मजबूती के साथ दावेदारी पेश करने जा रहीं है। नई जिम्मेदारी के पहल पर अग्रसर हो रहें है वही पत्रकार से वार्तालाप करते हुए कहे की राजनीति की अनुभव तो है लेकिन पहली बार जिला पंचायत सदस्य के लिए दाव पेश कर रहीं हूँ मुझे अपने क्षेत्र के जनताओं से उम्मीद है एक अच्छे जनताओं की सेवक मान कर अवश्य क्षेत्र की विकास के लिए विजयी बनाएंगे और उनके बिच मै एक अच्छी लीडर बन कर विकास कार्य करुँगी उनका मानना है की उनकी जीत क्षेत्र के विकास को मजबूत स्थिति में लाने में मदद करेंगी चुनाव की सकारात्मक रुख देख कर स्पष्ट है की चुनाव मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Back to top button
error: Content is protected !!