झमाझम खबरें

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरवाही में प्रवेश के लिए निकाली गई लॉटरी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरवाही में प्रवेश के लिए निकाली गई लॉटरी

चयन सूची मे जिनका नाम शामिल है, वे 16 से 20 मई तक ले सकेंगे दाखिला

गौरेला पेंड्रा मरवाही:-स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय मरवाही में 15 मई दिन बुधवार को सत्र 2024-25 के लिए कक्षा पहली से नवमी तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए लॉटरी चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार पटेल (विकासखंड शिक्षा अधिकारी मरवाही) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रा सर (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बगरार), सेजेस मरवाही के प्राचार्य स्नेहलता शुक्ला, सेजेस मरवाही के प्रधानपाठक विभा कुमारी आदि उपस्थित रहे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल के द्वारा पात्र एवं चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश ना होने की सलाह दी इस कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत दिखाई दी एवं अपने बच्चों का नाम देख कर अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया ,लॉटरी के तहत परिणामों की सूची जारी की गई व लॉटरी चयन प्रक्रिया का यह कार्यक्रम बड़ी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ हुआ, इस कार्यक्रम में लॉटरी संचालन एवं चयन प्रक्रिया को सुरेश बोरकर ने आगे बढ़ाते हुए लॉटरी चयन प्रक्रिया में बीपीएल , इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन आदि श्रेणी, छात्राओं कितना आरक्षण, एवं कितने प्रतिशत बालक /बालिका लॉटरी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आ सकते हैं इसकी जानकारी लॉटरी नोडल अधिकारी सुरेश बोरकर ने समस्त अभिभावकों के समक्ष भली-भांति जानकारी प्रस्तुत की, विद्यालय के प्राचार्य स्नेहलता शुक्ला, प्रधान पाठक विभा कुमारी मार्गदर्शन एवं व्याख्याता रोजी अलकारी, सोनवानी, पी. निखिल राव (सहायक शिक्षक विज्ञान),विनय राय (शिक्षक), प्रा. प्रधान पाठक ज्योति राय, प्रवीण जायसवाल (शिक्षक), शालवी पाठक (व्याख्याता) प्रिया केसरी (व्याख्याता) आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई, एवं इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक गण भी उपस्थित रहे |

Back to top button
error: Content is protected !!