लाइफलाइन एक्सप्रेस बनी वरदान, पेंड्रा रोड डॉ. पवन सिंह ने सैकड़ों मरीजों को दी नई मुस्कान

गौरेला पेंड्रा मरवाही (खबरो का राजा): विश्व की पहली मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस, जिसे Impact India Foundation द्वारा संचालित किया जाता है, जिसके द्वारा 29 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक नि:शुल्क दंत जांच एवं उपचार सेवाओं का सफल आयोजन किया गया।
इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस सेवा में पेंड्रा रोड से डॉ. पवन कुमार सिंह, जो पिनाकी शोभा हॉस्पिटल एवं लहसिया देव फाउंडेशन से जुड़े हैं, जो दंत चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। दूर-दराज़ और वंचित ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों की नि:शुल्क जांच, परामर्श तथा आवश्यक उपचार किया गया।
कई मरीज ऐसे थे, जिन्हें पहली बार विशेषज्ञ दंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। लाइफलाइन एक्सप्रेस एक अनूठी स्वास्थ्य पहल है, जिसके अंतर्गत चलती ट्रेन में अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित कर देश के पिछड़े क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाई जाती हैं। यह परियोजना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी है। डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके शहर से उन्हें इस राष्ट्रीय स्तर की सेवा के लिए चुना गया। उन्होंने Impact India Foundation का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का प्रेरणादायक अनुभव बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश लाइफलाइन एक्सप्रेस में उपचार नहीं ले सके, उनके लिए लहसिया देव फाउंडेशन द्वारा संचालित पिनाकी हॉस्पिटल में आगे भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।





