झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष शैक्षणिक कार्ययोजना लागू “विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य और बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार ही हमारी प्राथमिकता है- डीईओ रजनीश तिवारी

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष शैक्षणिक कार्ययोजना लागू

“विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य और बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार ही हमारी प्राथमिकता है- डीईओ रजनीश तिवारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 29 सितम्बर 2025।
जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने एक अहम शैक्षणिक कार्ययोजना तैयार की है। आदेश के अनुसार, जिले स्तर पर विषयवार जिला संसाधन समूह (DRG) एवं ब्लॉक संसाधन समूह (BRG) के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करेंगे।

आदेश में कहा गया है कि संबंधित DRG और BRG शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं हाई स्कूलों के विद्यार्थियों को विषयवार कठिनाइयों के समाधान में सहयोग करेंगे। इसके लिए कक्षा स्तर पर नियमित अभ्यास, प्रश्नपत्र समाधान, समूह चर्चा और मॉडल परीक्षा जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा विभाग का मानना है कि इस योजना से विद्यार्थियों की शैक्षणिक दक्षता में वृद्धि होगी और परीक्षा परिणाम बेहतर बनेंगे। खासकर गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में विद्यार्थियों की कमजोरी को दूर करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी व्याख्याताओं को अपने-अपने विषय की तैयारी में सक्रिय सहयोग देना होगा। साथ ही DRG प्रभारी अपने कार्यक्षेत्र में शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु निर्धारित कार्ययोजना का पालन सुनिश्चित करेंगे।

इस कार्ययोजना के सफल संचालन के लिए जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत, शिक्षा संगठनों एवं समस्त प्राचार्यों को आदेश की प्रति भेजी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!