झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

पटवारी की लापरवाही और रिश्वतखोरी से किसान परेशान, तीन माह से भटक रहा आवेदकआनंद कुमार तंवर…? 

कोरबा।खबरो का राजा :-  पोड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम रा नि मं. जटगा रावा हल्का  क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रवि शुक्ला की लापरवाही और मनमानी से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। ग्राम केसलपुर निवासी आनंद कुमार तंवर, पिता विजेंद्र पाल सिंह ने कलेक्टर कोरबा को शिकायत पत्र देकर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आनंद तंवर ने बताया कि उनके भूमि खसरा बी-1 में डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने की जानकारी पटवारी को दी गई थी, परंतु पिछले तीन माह से पटवारी केवल गोलमोल जवाब देकर उन्हें टालते रहे। कई बार मिलने के समय और स्थान तय करने के बावजूद पटवारी स्वयं नहीं पहुंचे। तंवर ने आरोप लगाया है कि संबंधित पटवारी ने कार्य पूरा करने के बहाने ₹1000 नकद रिश्वत भी ली, लेकिन फिर भी काम नहीं किया गया। किसानों का कहना है कि पटवारी रवि शुक्ला किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें दफ्तरों के चक्कर कटवाते हैं। जाति, आमदनी, निवास जैसे प्रमाणपत्रों के लिए जब भी पटवारी की रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, तो आम लोगों को उनसे मिलना मुश्किल हो जाता है। बिना “नजराने” के किसी का भी काम नहीं किया जाता। धान खरीदी सीजन के चलते किसान अपने जरूरी दस्तावेज नहीं बनवा पा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी रवि शुक्ला की कार्यप्रणाली की सूक्ष्म जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Back to top button
error: Content is protected !!