स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
मरवाही।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रो के नेतृत्व में मरवाही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों और महाविद्यालयों में छात्राओं को होने वाली आंतरिक समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में कहा गया कि छात्राओं को अक्सर मासिक धर्म के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।छात्राओं की ओर से बार-बार यह मांग उठाई गई है कि महाविद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएं, ताकि असमय होने वाली परिस्थितियों में उन्हें असुविधा न हो। इस समस्या के कारण कई छात्राओं को मजबूरन कक्षाएं छोड़नी पड़ती हैं।
एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रीति उइके ने बताया कि यह समस्या केवल महाविद्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं भी इसका सामना करती हैं। ऐसे में पूरे मरवाही क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इस व्यवस्था की जरूरत है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रो ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि सभी हाईस्कूलों और महाविद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल यूनिट की स्थापना की जाए। साथ ही, महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी अनिवार्य किया जाए।एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि यदि इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो छात्राओं की शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। यह पहल न केवल शिक्षा में निरंतरता बनाएगी, बल्कि छात्राओं के स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान की रक्षा भी करेगी।





