झमाझम खबरें

शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच के द्वारा LITTLE CHAMPS गायन प्रतियोगिता – पंजीयन की अंतिम तिथि 16 अगस्त

 

शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच के द्वारा LITTLE CHAMPS गायन प्रतियोगिता – पंजीयन की अंतिम तिथि 16 अगस्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को गायन और संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच के तत्वावधान में “LITTLE CHAMPS” गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

आयोजन समिति के अनुसार 17 अगस्त रविवार को डाइट पेंड्रा में दोपहर 1 बजे से ऑडिशन होगा, जिसमें संगीत की जानकारी रखने वाले निर्णायक मंडल द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है—6 से 14 वर्ष के बच्चों को जूनियर और 15 से 20 वर्ष के बच्चों को सीनियर कैटेगरी में रखा गया है। चयन प्रक्रिया के बाद प्रत्येक श्रेणी से 12-12 बच्चों का चयन किया जाएगा, यानी कुल 24 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचेंगे। फाइनल मुकाबला 24 अगस्त रविवार को असेंबली हॉल पेंड्रा में आयोजित होगा, जहां चयनित प्रतिभागियों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

जिले में यह पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें गायन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। इससे पहले कर्मचारी प्रतिभा मंच द्वारा नव वर्ष के अवसर पर “वॉइस ऑफ जीपीएम” का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिसमें जिले भर के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। इस बार मंच का उद्देश्य है कि जिले के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले, जिससे वे अपने पालक, गांव, जिला और राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।

विशेष बात यह है कि आयोजन समिति ऐसे पांच प्रतिभाशाली बच्चों को भी अवसर देगी, जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है और जीवन यापन के लिए कार्यरत हैं। समिति ने जिले के समस्त शासकीय व निजी स्कूलों के शिक्षक-प्राचार्यों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, पालकों और संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे अपने आसपास के गायन और शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वाले बच्चों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

उक्त जानकारी कर्मचारी प्रतिभा मंच के सदस्य एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव पीयूष गुप्ता ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!