झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

Part-01: “पसान तहसील” दस्तावेजों में कुटरचना कर मुआवज़ा हड़पने का मामला – जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं

Part-01: दस्तावेजों में कुटरचना कर मुआवज़ा हड़पने का मामला – जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं

कोरबा ज़िले के पसान तहसील में विवाद और फर्जीवाड़े के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत खोड़री प के आश्रित ग्राम साढामार का है, जहाँ रेलवे अधिग्रहण के मुआवज़े में दस्तावेज़ों में कुटरचना (फर्जीवाड़ा) कर अवैध रूप से मुआवज़ा प्राप्त किया गया।

इस फर्जीवाड़े को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी, जिसके बाद जांच तो हुई, लेकिन अभी तक उच्च स्तरीय जांच शुरू नहीं हो सकी है।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस जांच में जानबूझकर टालमटोल की जा रही है? और क्या अधिकारी अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों — तत्कालीन पटवारी भगत व राजस्व निरीक्षक सिदार — को बचाने की कोशिश कर रहे हैं?

स्थानीय लोग इस मामले में निष्पक्ष और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

– मिथलेश आयम

“अंतिम तक”                   _______________________________

Back to top button
error: Content is protected !!