गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

पसान। कोरबा : समाधान शिविर में मौके पर ही समस्याओं का हुआ समाधान

कोरबा। पसान :- प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में एक नायाब व अनुकरणीय पहल है। इन शिविरों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना और नागरिकों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें राहत प्रदान करना है। जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत पसान में सुशासन तिहार कलस्टर पसान में समाधान शिविर का आयोजन हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माधुरी देवी सिंह तंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा प्रकाश चंद जाखड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा और तुलाराम भारद्वाज अनुविभागीय अधिकारी(रा.) पोड़ी उपरोड़ा की उपस्थित मे सुशासन समाधान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे कई समस्याओ का तत्काल निराकरण भी किया गया। सुशासन तिहार समाधान शिविर में कलस्टर पसान से ग्राम पंचायत पसान, लैंगी, कुम्हारी सानी, बैरा, खोडरी (पा.), कर्री, चन्द्रौटी, अडसरा, सेन्हा सम्मिलित रहे, समाधान शिविर में समस्त विभाग प्रमुख द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधी प्राप्त आवेदन मांग, समस्या का निराकृत कर वाचन किए और हितग्राहियों को मौके पर समस्या का समाधान किया गया lअंत में शिक्षा विभाग से स्कूल बच्चे को जाति प्रमाण पत्र,कृषि विभाग मोटर पंप, जनपद पंचायत से राशन कार्ड, जॉब कार्ड व अन्य विभाग द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। 

नागरिक बोले – सरकार की सराहनीय पहल

समाधान शिविरों में आने वाले नागरिकों का कहना है कि प्रदेश सरकार की यह पहल निस्संदेह सराहनीय है। जिस तरह से सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को आम जनता के लिए सहज और सुलभ बनाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन शुरू किया है, वह न केवल सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि उसकी जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। समाधान शिविरों में अधिकारियों की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई नागरिकों में विश्वास का संचार कर रही है। जनता को राहत देने के इस प्रयास के लिए सरकार की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। यह पहल न केवल समस्याओं के समाधान का साधन बनी है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता की भागीदारी को भी बढ़ावा दे रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!