झमाझम खबरें

प्रकाश चंद जाखड़ ने दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रकाश चंद जाखड़ ने दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोरबा।जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़ ने जिले एवं प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारतीय इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जो हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, साहस और त्याग की याद दिलाता है।

श्री जाखड़ ने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें वह आज़ादी दिलाई, जिसमें आज हम सांस ले रहे हैं। इस आज़ादी की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, सेवा और सामाजिक कार्यों के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दें।

उन्होंने आगे कहा कि विकास की असली परिभाषा तभी पूरी होगी, जब गांव से लेकर शहर तक हर नागरिक को समान अवसर, बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित माहौल मिलेगा। इस दिशा में पंचायत स्तर पर भी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का प्रयास निरंतर जारी है।

अंत में, श्री जाखड़ ने सभी को तिरंगे की शपथ लेते हुए आपसी भाईचारे, सद्भाव और देशभक्ति को मजबूत करने का संकल्प लेने की अपील की।

 

Back to top button
error: Content is protected !!