झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

रायपुर : राहुल गांधी से प्रीति मांझी की मुलाक़ात जीपीएम जिले की नेत्री ने बताई बैगाओं की समस्याएं

रायपुर छत्तीसगढ़ । नई दिल्ली में कांग्रेस की युवा नेत्री प्रीति मांझी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की बात रखी। प्रीति ने राज्य के सुदूर आदिवासी अंचल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डाल। उन्होंने राहुल को बताया कि किस तरह बैगा आदिवासी समुदाय आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मुख्यधारा का समाज उन्हें साथ नहीं ला पा रहा है और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन बैठी है। 

प्रीति मांझी ने राहुल गांधी को महिलाओं के हक, हिस्सेदारी और आगे लाने की पहल के लिए विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह संघर्ष से वे राजनीति में अपनी पहचान बना रहीं हैं। प्रीति मांझी ने कहा कि ऐसा माहौल बनना चाहिए जिससे राजनीति में महिलाएं स्वाभिमान से रह पाएं। राहुल गांधी ने जमीनी स्तर पर काम करने पर जोर दिया और संविधान की लड़ाई, कांग्रेस का सबको साथ लेकर चलने पर काम करने को कहा। इस बैठक में देश की चुनिंदा 10 महिलाओं का चयन किया गया था जो शक्ति अभियान, इंदिरा फेलो और यूथ कांग्रेस से जुड़कर काम कर रहीं हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!