झमाझम खबरें

पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की तैयारी,मोदी की गारंटी सरकार ने दिया अल्टीमेटम तो भड़क गए हड़ताली, GAURELA PENDRA MARWAHI :- जिले में भी दिखा हड़ताली सचिवों का गुस्सा

पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की तैयारी,मोदी की गारंटी सरकार ने दिया अल्टीमेटम तो भड़क गए हड़ताली,

GAURELA PENDRA MARWAHI :- जिले में भी दिखा हड़ताली सचिवों का गुस्सा


रायपुर:- मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश भर के पंचायत सचिव अपने शासकीयकरण की मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया है।
पंचायत संचालनालय, रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत सचिव दिनांक 17.03.2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करें। निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे।

आदेश की प्रति जलाकर जताया विरोध,
सरकार के इस आदेश का सचिवों ने तीखा विरोध किया

मरवाही में हड़ताल पर बैठे सचिवों ने आदेश की प्रति जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और सरकार के निर्णय को अस्वीकार कर दिया, सचिवों ने आदेश की प्रति जलाकर नाराजगी जताई और हड़ताल जारी रखने की घोषणा की, सचिवों की गैरमौजूदगी से शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं, अब देखना होगा कि सरकार आगे क्या कदम उठाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!