झमाझम खबरें

कोलकाता दुष्कर्म-हत्या कांड का देशभर में विरोध जारी, सूरजपुर के स्वास्थय कर्मियों ने निकाली कैंडल मार्च..,,


कोलकाता दुष्कर्म-हत्या कांड का देशभर में विरोध जारी, सूरजपुर के स्वास्थय कर्मियों ने निकाली कैंडल मार्च..,,

सौरभ साहू/सूरजपुर एक ओर जहां सारे देश के हास्पिटलो में खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही मांग उठती रही है तो वही इसको लेकर शासन प्रशासन के द्वारा भी समय समय पर पहल किया जाता रहा है, लेकिन यह पहल नाकाफी ही नजर आता है , लेकिन जब कोई घटना घट जाती है तो यह सवाल फिर से खड़ा हो जाता है की आखीर शासन प्रशासन महिला डाक्टरों के सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा है, एक ओर जहां पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ घटी घटना वहां के शासन प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा है तो वहीं इसकी आग पुरे देश में लगी है, आज जहां सूरजपुर जिले के भी महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मीयो के द्वारा जिला हास्पिटल से अग्रसेन चौक तक कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया तो वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग भी की गई, जहां डाक्टरों ने बताया कि जिस प्रकार कोलकाता के आरजी हास्पिटल की डाक्टर के साथ 8 अगस्त को गैंगरेप कर उसकी निर्मम हत्या की गई यह बहुत ही शर्मनाक घटना है और हम आरोपियों को कडी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं वही चौबीस घंटे सेवाएं देने वाले डाक्टरों की सुरक्षा की भी मांग करते हैं ,और जिस प्रकार बंगाल सरकार आरोपियों को बचाने व सबुतो को मिटाने का प्रयास कर रही है उसकी निंदा करते हैं, वही जो मांग आई एम ए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के द्वारा डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है उसे जल्द लागू होना चाहिए , वहीं डाक्टरों ने यह भी बताया कि कल आई एम ए के निर्देशानुसार ओपीडी की सेवाएं बंद रहेंगी, व आने वाले दिनों में अगर आरोपियों को कडी सजा नहीं दी जाती तो आई एम ए के निर्देशानुसार आगे भी आंदोलन किया जाएगा,,,,

Back to top button
error: Content is protected !!