प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

रायपुर/छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने समस्त प्रदेशवासियों को पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।अपने संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने धर्म की रक्षा और अन्याय के अंत के लिए सदैव संघर्ष किया। गीता का उपदेश आज भी मानव जीवन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता है।
प्रांतीय सचिव -आलोक शुक्ला ने कहा—
“श्रीकृष्ण के आदर्श हमें सत्य, न्याय, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा की राह पर चलने की सीख देते हैं। जन्माष्टमी केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह समाज में प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश भी देता है।”
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर सभी लोग सामाजिक सद्भाव, सहयोग और एकता को बढ़ाने का संकल्प लें और श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करें।





