झमाझम खबरें

संकुल स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

संकुल स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

गौरेला। शिक्षा सत्र की शुरुआत के अवसर पर संकुल स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोटमीखुर्द की सरपंच श्रीमती सुमित्रा वाकरे रहीं।

विशिष्ट अतिथियों में श्री संतोष सोनी (बीआरसीसी, गौरेला), श्री आईएस राज (संकुल प्राचार्य), जनपद सदस्य, संकुल के समस्त प्रधानपाठकगण, मया राम वाकरे (सीएसी), श्री राजेश्वरी प्रसाद तिवारी (सीएसी बगरा), श्री प्रेम सिंह कुशराम (हॉस्टल अधीक्षक), श्री अजय जोशी (ऑपरेटर बीआरसी) एवं श्री प्रवीण कुमार चौधरी (बीआरसी गौरेला) मंचासीन रहे।

समारोह में संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, एसएमसी अध्यक्ष-सदस्यगण, पालकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, पंच, स्वीपर सहायिका तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

🌸 स्वागत और विदाई सम्मान समारोह भी रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में संकुल में नवपदस्थ मिडिल स्कूल प्रधानपाठक श्री होरीलाल सोनवानी, श्री मोतीलाल राठौर, श्री माखन सिंह पैकरा एवं श्री हरिशचंद्र वस्त्रकार का गरिमापूर्ण स्वागत-सम्मान किया गया।
वहीं श्रीमती राजकुमारी खांडे एवं श्री सुरजीत पैकरा को भावभीनी विदाई दी गई।

🎤 माइक संचालन और प्रेरक संदेश

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मेरसा जी द्वारा किया गया। बीआरसीसी श्री सोनी एवं अन्य वक्ताओं ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने, अनुशासन में रहने, खेल-कूद व पढ़ाई में रुचि लेने तथा विद्यालय को आकर्षक एवं खुशनुमा बनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश, सायकिल, खेल सामग्री, मध्यान्ह भोजन आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पालकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें एवं घर पर भी पढ़ाई के लिए समय दें।

☕ कार्यक्रम का समापन

समारोह के अंत में सभी अतिथियों व उपस्थितजनों को स्वल्पाहार कराया गया। संकुल प्राचार्य श्री आईएस राज ने समारोह के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों एवं सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!