झमाझम खबरें

10 वी में 4225 व 12 वी 3026 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे,इतने छात्र हुए सफल

गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 वी में 4225 व 12 वी 3026 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे,इतने छात्र हुए सफल

रायपुर/छत्तीसगढ़ में (CGBSE) के 10 वी व 12 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही, छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल।

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में दसवीं में कुल सम्मिलित छात्र 4225

जिले में प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी का नाम ओमप्रकाश केवट पिता श्याम चरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा 96.67 परसेंट।

12 वी में सम्मिलित कुल छात्र 3026

12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुमारी सुहानी पिता सुभाष चंद्र शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खोडरी 89,%।

दसवीं एवं 12 वीं परीक्षा में उत्तर सभी छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी जे.के शास्त्री ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये

मेरिट सूची….

 

Back to top button
error: Content is protected !!