झमाझम खबरें

शिक्षिका की फर्जी नियुक्ति” के मामले में विभागीय कार्यवाही का सामना करने से बचने के लिए पहुंची हाई कोर्ट

“शिक्षिका की फर्जी नियुक्ति” के मामले में विभागीय कार्यवाही का सामना करने से बचने के लिए पहुंची हाई कोर्ट

रायपुर:-ताजा मामला, बिलासपुर संभाग का है, जहाँ एक शिक्षिका की फर्जी नियुक्ति का है

बर्खास्तगी और फिर से बचने न्यायालय पहुंची शिक्षक नेता की पत्नी जांच में साबित हो चुकी है नियुक्ति फर्जी

खुद की नियुक्ति को पहले मीडिया में सही करार देने वाली चंद्ररेखा शर्मा जो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की धर्मपत्नी है अब जेडी बिलासपुर की डबल जांच में दोषी साबित होने के बाद न्यायालय के शरण में पहुंच गई है । उन्होंने हाई कोर्ट में शासन की कार्रवाई को रोकने के लिए केस दायर किया है जिसमें उनके तरफ से लोक शिक्षण संचालनालय, जेडी बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पत्थलगांव को पार्टी बनाया है ।

11 नवंबर को फाइल हुए याचिका में हालांकि सुनवाई के लिए अभी डेट नहीं मिल पाया है लेकिन कोर्ट में केस दर्ज हो गया है । गौरतलब है कि 20 नवंबर को सुनवाई के लिए पक्ष रखने का अंतिम मौका देते हुए चंद्ररेखा शर्मा को डीपीआई बुलाया गया था किंतु विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जो आदेश सोशल मीडिया में 8 नवंबर से वायरल हो रहा था वह आदेश चंद्ररेखा शर्मा को 20 नवंबर को तामिल कराया गया जिसे समझा जा सकता है कि किस प्रकार उन्हें बार-बार बचने का मौका शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है ।

Back to top button
error: Content is protected !!