अनाधिकृत रूप से बाईट देने पर प्रधान पाठक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा

अनाधिकृत रूप से बाईट देने पर प्रधान पाठक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा
गौरेला पेंड्रा मरवाही, सोशल मीडिया में वायरल समाचार जान जोखिम में उठाकर पढ़ रहे नौनिहाल के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने निरिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। साथ ही अनाधिकृत रूप से बाईट देने पर प्रधान पाठक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए अनुशंसा भी किया है। निरक्षण प्रतिवेदन के अनुसार विकास खण्ड मरवाही के एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक शाला बालक चंगेरी एवं कन्या शाला चंगेरी के संबंध शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शाला परिसर में स्थित पानी टंकी का छज्जा छतिग्रस्त है। जिसके नीचे एक शौचालय, दो मुत्रालय एवं हैण्डपंप स्थित है। जिनका उपयोग किया जाना असुरक्षित है, किन्तु विद्यालय परिसर में अच्छी स्थिति में कुल 5 अध्यापन कक्ष, 2 शौचालय, 4 मुत्रालय एवं 01 शोलर सिस्टम से संचालित नल कनेक्शन उपलब्ध है। अतः पानी टंकी के नीचे स्थित सुविधाओं का उपयोग न करते हुए भी शाला संचालन सुविधापूर्वक किया जा सकता है। वायरल समाचार में श्री रामप्रसाद ओट्टावी, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला कन्या चंगेरी के द्वारा अनाधिकृत रूप से विभाग एवं शासन की छवि धूमिल करने वाली बाईट दी गई है। अतः इनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जाती है।





