
जमीन विवाद से भड़का बवाल – गौरेला पुलिस का एक्शन, आठ आरोपी सलाखों के पीछे____
गौरेला:- पुराना गौरेला में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और बलवा की घटना में फरार चल रहे आठ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामला 04 सितंबर 2025 का है, जब विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे।
थाना गौरेला पुलिस ने मामले में धारा 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333 बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी श्याम सिदार की देखरेख में रणनीति बनाकर दबिश दी गई।
थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने 08 और 10 सितंबर को अलग-अलग स्थानों से कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें अग्रवाल परिवार के कई सदस्य, आसिफ अंसारी, रवि साहू और सलमा खान शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव सहित साइबर सेल और थाना गौरेला स्टाफ की अहम भूमिका रही।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





