झमाझम खबरें

सरपंच सचिव डकार गए लाखों रुपए, अब तक पूरा नहीं हुआ विकास निमार्ण कार्य

ग्राम पंचायत सरपंच सचिव डकार गए लाखों रुपए, अब तक पूरा नहीं हुआ विकास निमार्ण कार्य

ग्राम पंचायत सरपंच सचिव डकार गए लाखों रुपए, अब तक पूरा नहीं हुआ विकास निमार्ण कार्य

कोरबा: कोरबा जिले के ग्राम पंचायत मुड़ापार में विकास निर्माण कार्यों में हुईं अनियमितताओं का खेल उजागर हुआ है। विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार में मुक्ति धाम भवन के लिए लाखों रुपए निकाल लेने के बाद भी सरपंच, सचिव के द्वारा आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जबकि मुक्तिधाम भवन को दो वर्ष पूर्व ही बन जाना था, लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है।

इसी तरह सरपंच सचिव का एक और कारनामा सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार के बीते पिछले कार्य काल में सरपंच के द्वारा दो जगह आंगनबाड़ी भवन बनाने को लेकर पैसा निकाल लिया गया जो अभी तक आंगनबाड़ी भवन नहीं बन पाई है इसके लिए जनपद एवं जिला पंचायत से मुड़ापार सरपंच विजय सिंह मरावी के नाम पर रिकवरी के लिए नोटिस भी भेजा गया है, इसके बावजूद अभी तक आंगनबाड़ी भवन नहीं बन पाई है इसी तरह खनिज न्यास मद से एक सामुदायिक भवन बनना था जिसकी प्रथम किस्त निकाल लिया गया है वह भी 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी काम चालू नहीं कर पाया है देखा जाए तो ग्राम पंचायत मुड़ापार सरपंच विजय सिंह मरावी का मनमानी रवैया लगातार चल रहा है । जबकि विभाग जनपद एवं जिला पंचायत की ओर से बार-बार नोटिस दिया जा रहा है कि जल्द अधूरा काम को पूरा किया जाए इसके बाद भी अभी तक काम अधुरा पड़ा हुआ है। देखना होगा कि ग्राम पंचायत मुड़ापार के आधा अधूरा काम को कब तक पूरा किया जाता है साथ ही मुक्तिधाम भवन कब तक बन पाता है एवं मुक्तिधाम में बनाया बाउंड्री वॉल को भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है,जबकि चार माह बाद पंचायत चुनाव है।

भूपेंद्र सोनवानी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद

पंचायत पाली- ग्राम पंचायत मुड़ापार सरपंच सचिव के खिलाफ शिकायत मिला है कि कार्य आधा अधूरा है जिसके लिए एसडीओ एवं इंजीनियर से जांच कराया जाएगा शिकायत के आधार पर अगर कार्य आधा अधूरा है तो सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।।

Back to top button
error: Content is protected !!