सर्व आदिवासी समाज “जिला अध्यक्ष मनीष सिंह धुर्वे” ने स्थानीय आवास मित्र के भर्ती में कोई भी आरक्षण नहीं होने पर गहरी जताई नाराजगी।

रायपुर :: जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के परियोजना निदेशक के द्वारा विकासखंड वार आवास मित्र/ समर्पित मानव संसाधन 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 1 आवास मित्र की भर्ती करने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें स्थानीय युवाओं को भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पांचवी अनुसूची पेसा क्षेत्र है जहाँ पर आदिवासी समुदाय की बाहुल्यता है जहाँ 3 विकासखण्डों में आवास मित्र के भर्ती में कोई भी आरक्षण नहीं है सभी भर्ती अनारक्षित मुक्त पद पर किया जा रहा है, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला – गौरेला – पेंड्रा – मरवाही के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह धुर्वे ने स्थानीय आवास मित्र के भर्ती में कोई भी आरक्षण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई है और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय आवास मित्र के भर्ती में आरक्षण रखने की मांग की है|





