कोरबा/पोड़ीउपरोड़ा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम

कोरबा/पोड़ीउपरोड़ा : जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम तानाखार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पंचायत अमले ने मिलकर अमृत सरोवर तालाब के आसपास सफाई की।
कार्यक्रम के दौरान तालाब परिसर से गंदगी हटाकर उसे स्वच्छ बनाया गया तथा परिसर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि गांव को स्वच्छ और हरियाली से भरपूर बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह रहे। साथ ही जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा अध्यक्ष माधुरी देवी सिंह, जिला पंचायत अधिकारी कोरबा दिनेश कुमार नाग, जिला समन्वयक (SBM-G) विमल धीरही, जिला पंचायत कोरबा समन्वयक जय प्रकाश डड़सेना, CEO जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा विजय दुबे, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच तीज बाई, शाखाराम गुप्ता SDO (Res) पोड़ीउपरोड़ा, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप मेहता (मनरेगा) जीवन लाल यादव, बीसी (SBM-G) जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा, उपसरपंच भुनेश्वर बिंझवार, तकनीकी सहायक तरुण शर्मा, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, पंचगण, जनप्रतिनिधि व समूह की दीदियां भी मौजूद थीं।





