सोनल बनीं सावन सुंदरी, बागेश्वर कसौधन वैश्य गुप्त समाज का सावन मिलन संपन्न

सोनल बनीं सावन सुंदरी, बागेश्वर कसौधन वैश्य गुप्त समाज का सावन मिलन संपन्न
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। बागेश्वर कसौधन वैश्य गुप्ता समाज महिला इकाई द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन आशा गुप्ता के निवास पर किया गया। भगवान शिव और माता गौरी की पूजा-अर्चना के साथ महिलाओं ने श्रावण मास में उल्लासपूर्वक सावन मिलन मनाया।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार एवं प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक के रूप में पूर्व पार्षद एवं भाजपा जिला पदाधिकारी श्रीमती राखी सिंह गहलोत तथा मरवाही वनमंडल में 21 वर्षों से सेवाएं दे रही डिप्टी रेंजर एवं ओशो विचारधारा से जुड़ी श्रीमती कात्यायनी शर्मा उपस्थित रहीं। समाज की महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता व उपाध्यक्ष शीतल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर निर्णायकों का सम्मान किया।
महिलाओं ने कैटवॉक, नृत्य, कविता और अपने विचारों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रभावी प्रस्तुति दी। निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता में सोनल गुप्ता को सावन सुंदरी चुना गया, वहीं लक्ष्मी गुप्ता को विचार एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन में द्वितीय स्थान एवं आशा गुप्ता को सरल और सौम्य नृत्य के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए राखी गहलोत ने कहा कि मातृशक्ति को शब्दों में बाँध पाना संभव नहीं, महिला सृष्टि की जननी है, इसलिए हमें घर और समाज में महिलाओं का सम्मान करते हुए बेटियों में अच्छे संस्कार देने चाहिए। वहीं कात्यायनी शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज समाज और देश के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, चाँद से लेकर संसद तक महिलाएं पहुँची हैं, समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है।
कार्यक्रम के समापन पर समाज की जिला अध्यक्ष आशा गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर का सबसे सुंदर हस्ताक्षर स्त्री है, जिसमें शक्ति, ममता, तपस्या, और आराधना का स्वरूप निहित है। नारी न केवल मानव की, बल्कि मानवता की भी जननी है।
इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने सावन मिलन में उत्साहपूर्वक सहभागिता कर आयोजन को सफल और यादगार बनाया।





